-7.7 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Chandauli के सपाइयों की मांग‚ उचित मुआवजा व विस्थापन का बंदोबस्त करे जिला प्रशासन

- Advertisement -

सपाइयों ने सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित किसानों व ग्रामीणों की बातों को उठाया

Chandauli News: जनपद में निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं में अधिग्रहित जमीन के बदले प्रभावित किसानों व ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर की अगुवाई में सपाइयों ने आमजन की आवाज को मजबूती के साथ रखा और चेताया कि यदि भूमि अधिग्रहण में नियमों के मुताबिक उचित मुआवजा व विस्थापन का बंदोबस्त किया जाए। किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती व गुुंडई ग्रामीणों के साथ हुई तो समाजवादी पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। अंत में एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप को मांगों से संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बिछियां धरनास्थल पर एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप को ज्ञापन सौंपते सपाई।
बिछियां धरनास्थल पर एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप को ज्ञापन सौंपते सपाई।

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि भारतमाला योजना सहित तमाम सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर किसानों और ग्रामीणों का केंद्र प्रदेश सरकार उत्पीड़न कर रही है। गांव व प्रमुख बाजारों से गुजरने वाले सड़क पर फ्लाई ओवर बनाकर जाम की समस्याओं से छुटकारा दिलाने की पहल हो सकती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद व केंद्र मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय सिर्फ अश्वासन देते हैं। गत दिनों उन्होंने चंदौली में फ्लाईओवर बनाने का आश्वासन दिया तो व्यापारियों ने उनका स्वागत और सम्मान भी किया। इसके बावजूद भी उन्होंने आज तक फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया को शुरू नहीं कर पाया।

सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चंदौली-सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण में ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरदस्ती ग्रामीणों का मकान तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जिले व तहसील के अधिकारियों को इस बाबत कोई खबर नहीं है। कहा कि बिना सूचना व नोटिस व उचित मुआवजा व विस्थापन की प्रक्रिया को पूर्ण किए बगैर यदि तोड़फोड़ की गई तो गुंडई करने वाले ठेकेदार व जिला प्रशासन को करारा जवाब दिया जाएगा। कहा कि शनिवार तक मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करता है तो 27 अगस्त को फगुईयां में किसान, ग्रामीणों के साथ आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि भूमिहीन लोगों का मकान तोड़ा जा रहा है तो उनके लिए पूरी व्यवस्था शासन और प्रशासन को करनी होगी, ताकि रोड बनने के दौरान मिले उचित मुआवजे से वह अपना घर बना सके और जीवन यापन कर सके, अगर ऐसा नहीं करती है सरकार तो समाजवादी पार्टी संघर्ष करने के लिए तैयार है। इस दौरान योगेंद्र यादव चकरू, मुसाफिर चौहान, चंद्रशेखर यादव, औसाफ अहमद, अशोक त्रिपाठी, बाबूलाल यादव, गार्गी पटेल, चंद्रभानु यादव, बबलू यादव, यादवेश यादव, प्रभु नारायण यादव, दिलीप पासवान, नफीस अहमद, अनिल यादव राजीव यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights