17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

रोजगार मेलाः Tata Motors नौकरी संग दे रहा डिप्लोमा कोर्स का आफर

- Advertisement -

हरिओम सेवा आईटीआई में दो सितंबर को लग रहा रोजगार मेला

Chandauli News: क्षेत्र के हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज में दो सितंबर दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उक्त मेले में टाटा मोटर्स कम्पनी प्रतिभाग करेंगी। 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के छात्र छात्राएं मेले में भाग ले सकते हैं।

कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण और इंटरमीडिएट फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स ग्रुप के उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, फोटो, आधार कार्ड और समस्त अंकपत्र व प्रमाण पत्र की छाया प्रति व मूल प्रतियों के साथ दो सितम्बर को कॉलेज में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। टाटा मोटर्स द्वारा आकर्षक पैकेज पर जॉब देने के साथ साथ उन्हें तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी प्रदान करायेगा। मेडिकल, ईपीएफ, पीपीई किट, मुफ्त कैंटीन व ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी, साढ़े सात लाख का बीमा कवर, तीन सेट मुफ्त वार्षिक यूनिफार्म ड्रेस मुहैया और नियमानुसार अवकाश एवं ओवर टाइम का भुगतान भी करेंगी। आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। डिप्लोमा कोर्स के दौरान वेतन के साथ साथ तीन वर्ष तक 15 हजार प्रति सेमेस्टर कुल 90 हजार रूपए की छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। प्रधानाचार्य ने मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों युवकों से भाग लेने की अपील की हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights