प्रतियोगी परीक्षाओं के बच्चों को किया जा रहा तैयारः कुंवर वीरेंद्र प्रताप
Chandauli News: एडु गोरिल्ला लखनऊ की टीम की ओर से शनिवार को नवोदय परीक्षा पर आधारित बोधात्मक परीक्षा का आयोजन कंपोजिट विद्यालय हथियानी पर किया गया। इस दौरान गोरारी संकुल के सभी परिषदीय व निजी स्कूल के कक्षा-5 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त परीक्षा में कंपोजिट स्कूल हथियानी के शिवा प्रथम, श्वेता द्वितीय व प्रेम तीसरे स्थान पर रहे।


इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बोधात्मक परीक्षा में बच्चों से कुल 75 सवाल पूछे गए थे, जिसमें 25 प्रश्न हिन्दी ग्रामर से जुड़े हुए थे और अधिकांश प्रश्न रिजनिंग से संबंधित थे और प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बच्चों को दो घंटे का वक्त दिया गया था। इस दौरान बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग करने में दिलचस्पी दिखाई और प्रश्नों का जवाब देकर अपनी दक्षता का प्रदर्शन बखूबी किया। कहा कि ऐसे आयोजन के पीछे मंशा यह है कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभी से खुद को तैयार करें। इसके लिए विद्यालयों में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। अंत में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक ने शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया और आगे इसी तरह मेहनत करने की प्रेरणी व सीख दी। साथ ही एडू गोरिल्ला टीम के वैभव एवं अभिनेंद्र श्रीवास्तव का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर अजीत, सऊद, स्वाति एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ संकुल गोरारी के हर विद्यालय से शिक्षक मौजूद रहे।