Chandauli News: उपायुक्त उद्योग अधिकारी सिद्धार्थ यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की उदघोषणा की गयी है। जिसका प्रमोशन विश्वकर्मा दिवस 17 सितंबर के अवसर पर किया जायेगा। भारत सरकार की इस योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगरी के 18 व्यवसाय मुख्यतः बढ़ई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, टोकरी बुनकर, मोची, सोनार, राजमिस्त्री, दर्जी, नाई, धोबी, माली, मुर्तिकार, मझुवारा‚ मछली का जाल बनाने वाले इत्यादि को प्रशिक्षित किया जायेगा। योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। प्रशिक्षण के प्राथमिक चरण में परम्परागत कारीगरों को पांच दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी को उसकी आवश्यकता के अनुरूप धनराशि एक लाख तक के गारंटी मुक्त ऋण का भी प्राविधान किया गया है। कारीगरों के आवश्कतानुसार 15 दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समावेशन योजनान्तर्गत किया गया है।