-8.5 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Old Pension: शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व स्थानान्तरण के मुद्दे को उठाया

- Advertisement -

बीएसए कार्यालय पर धरना देकर लेखाधिकारी को सौंपा 18 सूत्रीय मांग-पत्र

Chandauli News: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को पुरानी पेंशन सहित 18 महत्वपूर्ण मांगों को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान पुरानी पेंशन की बहाली पर जोर दिया। साथ कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति जैसे मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। वहीं अंतरजनपदीय व अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पूरे सत्र के दौरान प्रभावी किए जाने की आवश्यकता जताई।

इस दौरान अध्यक्ष जिला संयोजक आनन्द सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में 01 अप्रैल 2005 व उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश का लाभ दिया जाए। इसके अलावा शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए। कहा कि शिक्षकों को 10 लाख रुपये का सामूहिक बीमा अनुमन्य किया जाए। पारस्परिक स्थानान्तरण में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त को समाप्त किया। साथ ही सत्र भर में कभी भी पारस्परिकत स्थानान्तरण का आवेदन प्राप्त होने पर स्थानान्तरण किया जाए। कहा कि शिक्षकों को संसाधन व प्रशिक्षण दिए बिना ही आनलाइन कार्य करने के लिए बाध्य किया जा रहा है और शिक्षकों का वेतन आहरण रोकने से बचने के लिए साइबर कैफे के माध्यम से आनलाइन कार्य कराने को बाध्य हैं जिससे शिक्षकों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे कार्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से कराया जाए। कहा कि मृतक शिक्षकों के आश्रित जो बीएड व टीईटी की योग्यता रखते हैं उनको शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु निर्देश जारी किया जाए। सभी विद्यालयों में एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी व चौकीदार नियुक्त किया जाए। अंत में शिक्षकों ने लेखाधिकारी अतुल पांडेय को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राजेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, आलोक सिंह, रामजी यादव, अरविन्द सिंह, पंकज राय, सतोष सिंह, गिरजेश दादा, सीमा सिंह, माधुरी सिंह, हरिचरन राम, अलका सिंह, अनुपमा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights