16 C
New York
Friday, September 22, 2023

Buy now

Mental disorder: तेजी से बढ़ रहा मानसिक बीमारियों का ग्राफः सीएमओ

- Advertisement -

Chandauli News: जिले में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सदर) में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार के लिए मानसिक स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय ने किया। जिसमें पहले से मानसिक बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति अपना इलाज एवं मानसिक विभाग द्वारा प्रदत सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए इलाज किया गया।
इस अवसर डा.वाईके राय ने कहा कि आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत तेजी से विकास की राह में अग्रसर है। आज समाज में सामाजिक, आर्थिक व मानसिक स्तर पर मानसिक बीमारियों का ग्राफ काफी बड़ा है, जिसमें इन तनाव चिंता अवसाद आदि को लेकर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मनोचिकित्सक डॉ नितेश सिंह ने बताया कि आयोजित कैंप में आसपास के लोग एवं आशा एएनएम, सीएचओ ने अपना सहयोग प्रदान किया। कहा कि मानसिक बीमारियों की उत्पत्ति डर, शक, चिंता एवं तनाव से उत्पन्न होती है जो अलग-अलग तरह की मानसिक बीमारियों का रूप लेता है। जैसे-अवसाद इस बीमारी में बच्चे हो या वृद्ध यह अपना प्रभाव समान रूप से दिखाता है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अजय कुमार ने बताया कि मानसिक बीमारियों का इलाज जैसे-चिंता, मिर्गी, तनाव, नशे की लत लग जाना, मोबाइल की लत से होने वाले बच्चों में व्यवहार की समस्या, मानसिक मंदता, सिजोफ्रेनिया किसी काम में मन ना लगाना, अनायास डरना, बार-बार एक ही विचार आने एवं न्यूरोलॉजिक समस्या सेक्स संबंधी समस्या का इलाज एवं काउंसलिंग की सुविधा के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। डॉ अवधेश ने बताया कि जिला लोगों के बीच मनकक्ष हेल्पलाइन 7565802028 एवं टेली मानस टोल फ्री नंबर 14416 या 1800-891-4416 पर 24 घंटे काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय के चंदौली में मनकक्ष के 40 कमरा नंबर मानसिक चिकित्सालय चंदौली के मनकक्ष की ओपीडी 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रहती है। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डा.प्रदीप पांडेय, नोडल अधिकारी डा. अमित, डा.नितेश सिंह, डा.अवधेश, अजय कुमार, नताशा कश्यप मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights