Chandauli News : पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा पुलिस बल की अनवरत ड्यूटी एवं वर्तमान परिस्थितियों में उत्पन्न कठिनाइयों, चुनौतियों व कर्मियों के मानसिक तनाव को देखते हुए प्रत्येक 10 दिन की ड्यूटी पर आफ ड्यूटी दिवस लागू किया जा रहा है। इसके लागू होने से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, सेहत, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी, जिससे वह विभाग को अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि One Day off सुविधा प्रत्येक अराजपत्रित कर्मी, जिनमें थाना प्रभारी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी शामिल है जो थाना या यातायात शाखा में नियुक्त हैं उन पर लागू होगी। ऑफ ड्यूटी दिवस लगातार 09 दिवस ड्यूटी के उपरान्त दसवें दिन प्रभावी होगा, जो कर्मी अवकाश से लौटे है, उन्हें 09 दिवस कार्य करने के उपरान्त ही ऑफ ड्यूटी दिवस मिलेगा। किसी कर्मी को माह में 03 से अधिक ऑफ ड्यूटी दिवस देय नहीं होगा। ऑफ ड्यूटी दिवस प्रातः 08 बजे से अगले दिन प्रातः 08 बजे तक की अवधि तक के लिए होगा। बताया कि ऑफ ड्यूटी को अवकाश नहीं माना जायेगा और न ही अवकाश के साथ जोड़ा जायेगा। इस दौरान पुलिस कर्मी जनपद से बाहर नहीं जायेंगे, अपितु इस दिन अपने बैरिक या क्वार्टर पर ही विश्राम करेंगे। ऑफ ड्यूटी की व्यवस्था को आपातकालीन रिजर्व के रूप में प्रयोग किया जायेगा। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सभी कर्मियों को उपस्थित होना होगा, जिससे आकस्मिक की स्थिति में संख्या बल सम्बन्धित कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए। विशेष परिस्थिति में किसी कारणवश अवकाश बंद होने पर ऑफ दिवस की व्यवस्था स्थगित रहेगी।