-1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

DDU Junction: लिफ्ट में बीस छात्रों के फंसने से स्टेशन पर मचा हड़कंप

- Advertisement -


उड़ीसा के बालेश्वर स्कूल से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहे थे
डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर स्थित लिफ्ट में सोमवार की पूर्वाह्न में बीस बच्चे फंस गए। बच्चों को लिफ्ट में फंसे होने की सूचना पर स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे इलेक्ट्रिकल विभाग ने लिफ्ट को खोलकर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। अन्यथा बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। विभाग के अनुसार लिफ्ट में क्षमता से अधिक बहुत अधिक लोग सवार हो गए थे, जिससे लिफ्ट फर्स में धंस गई और दरवाजा जाम हो गया।
बताते हैं कि उड़ीसा के बालेश्वर से स्कूल की तरफ से कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चे अयोध्या जा रहे थे। 72 छात्रों का दल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरे। अध्यापक के साथ सभी छात्र फुटओवर ब्रिज से ऊपर चले गए। बच्चों के मन में आया कि लिफ्ट को देखा जाए, तभी 20 बच्चों का एक ग्रुप से लिफ्ट में घुसकर नीचे उतरने लगे, तभी क्षमता से अधिक लोड होने के कारण लिफ्ट नीचे उतरकर सतह पर पहुंच गया। काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा न खुलने पर बाहर खड़े अन्य छात्र शोर मचाने लगे। शोर सुनकर यात्रियों की भीड़ जुट गई। इसी बीच आरपीएफ और जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को वहां से तत्काल हटा दिया। इसकी सूचना सीएसजी एनके मिश्र को दिया। तभी सीएसजी ने इसकी सूचना इलेक्ट्रिकल विभाग को देकर मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद इलेक्ट्रिकल विभाग के लोग पहुंच कर भीतर का दरवाजा खोलकर फंसे सभी छात्रों को बाहर निकाला। तब जाकर लोगों ने राहत का सांस लिया। अध्यापक ने सभी छात्रों को साथ लेकर बिना कुछ कहे वहां से वाराणसी की तरफ निकल गए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights