सकलडीहा। आपात एंबुलेंस सेवाएं-108 एंबुलेंस में गुरुवार की रात पदुमनाथपुर गांव से सीएचसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एंबुलेंस के कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान जच्चा-बच्चा की जान बचाई। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों स्वस्थ हैं।
बताते हैं कि सकलडीहा ब्लाक के पदुमनाथपुर निवासी राकेश की पत्नी अनिता देवी (23) को गुरुवार की रात प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने फोन से इसकी सूचना आशा कार्यकर्ता बिंदा देवी को दी। आशा कार्यकर्ता बिंदा देवी ने बताया कि गर्भवती के परिजनों ने जैसे ही उन्हें सूचना दी, उन्होंने एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर सूचित किया। सूचना के 10 मिनट बाद एंबुलेंस आ गई। उसमे इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) राजेश कुमार यादव और पायलट भीम सिंह तैनात थे। इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि एंबुलेंस के सीएचसी अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। गर्भवती की स्थिति बिगड़ने लगी तो ईएमटी ने एंबुलेंस को रोककर आशा कार्यकर्ता बिंदा देवी और पायलट भीम सिंह की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। ईएमटी ने बताया कि आपात स्थितियों से निपटने का उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने आशा बहू की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। अनिता देवी के पति राकेश ने बताया आशा की तत्परता और एंबुलेंस टीम की मदद और सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव संभव हो पाया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।