चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटरिया गांव के समीप मंगलवार को एआरटीओ के वाहन ने एक चार वर्षीय छात्र को टक्कर मार दिया। घटना ने छात्र सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। और उसके पैर में गंभीर चोट आई।आनन- फानन में अधिकारियों ने तत्काल छात्र को अपने वाहन से इलाज़ के लिए जिला अस्पताल पहुचे जहा उसका इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि कटरिया गांव निवासी राजकुमार यादव का चार वर्षीय पुत्र आदर्श यू.के.जी छात्र है। जो घर स्कूल गया था। छुट्टी होने के बाद वो अपने घर आ रहा था तभी सड़क किनारे बरसात का पानी जमा होने के कारण आदर्श सड़क पर चला गया इसी दौरान अचानक आदर्श एआरटीओ की वाहन के चपेट में आ कर बुरी तरह घायल हो गया। घटाना से वाहन में मौजूद। अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने तत्काल आदर्श को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुचे और घटना की जानकारी परिजनों को दिया। जहा कुछ ही देर में परिजन भी जिला अस्पताल पहुच गए। जहा आदर्श के पैर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भर्ती कर लिया जहा उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत ईएमओ डॉ अजय ने बताया कि आदर्श की हालत सामान्य है उसके पैर में चोट के कारण उसे एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।
इनसेट——
सड़क पर जमा बारिश का पानी देता है दुर्घटना को दावत
चंदौली। आदर्श के चाचा पीयूष यादव ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय के पास सड़क पर जमा बरसात का पानी बच्चों के दुर्घटना का सबब बन रहा है स्कूल के बच्चे गंदे पानी से बचने के लिए सड़क पर चले जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना के आशंका बन जा रही है यही कारण था कि आदर्श एआरटीओ के वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया।