13.7 C
New York
Monday, December 11, 2023

Buy now

Gadda Mukt Sadak के दावाः इमिलिया-घोसवां में सड़क ने लिया तालाब का रूप

- Advertisement -

News Chandauli : सरकार गड्ढामुक्त सड़क को लेकर हमेशा से बड़े-बड़े दावे करती रही है‚ लेकिन जनपद चंदौली की सड़कें चाहे वो मुगलसराय विधानसभा की हों‚ सकलडीहा की हो या फिर सैयदराजा विधानसभा की। सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी‚ रखरखाव में मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता व लापरवाही के साथ् ही जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सड़कें बड़े-बड़े और जानलेवा गड्ढों से युक्त हो चुके हैं‚ जो बरसात के मौसम में लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।

इस वक्त आप जो तस्वीर देख रहे हैं वह चंदौली जनपद में सैयदराजा-जमानियां मार्ग से बरहनी-घोसवा, इमिलिया गांव को जोड़ने वाले मार्ग लगभग तीन किलोमीटर गड्ढे में तब्दील हो सड़क की है। जिसपर लोगों को चलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रहा है। इस मार्ग पर प्रति दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। बरहनी मुख्य सड़क से घोसवा गाँव को जानें के लिए लगभग तीन किलोमीटर रास्ता बना है जो कि कई वर्षाे पूर्व में मार्ग जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गई।

इस मार्ग से घोसवा, इमिलिया, जुड़ा, भरहूलिया, पैनी, नईबाजार दर्जनों आदि के लिए कोट कचहरी थाना ब्लाक बाजार आना जाना लगा रहता है। वहीं राइसमिल व साधन सहकारी समिति  के कारण हमेशा बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। वही ग्रामीणो का कहना है कि गाँव के राइसमिल के लिए जो बड़ी वाहन आती है सरकार से धान के कुटाई के लिए अनुबंधित रहती है जिसके कारण बडी गाड़ियों आना जाना स्वाभाविक है क्यो कि बडी गाड़ियों से ही धान चावल भूसी ब्रान लाया और एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुंचाया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर अधिकारियों को सड़क निर्माण समय से करना चाहिए लेकिन अधिकारियों को सड़क बनाने पर ध्यान नहीं है जिसके कारण आधा दर्जन गाँवों के लोगों को आने जानें में कठिनाइयों का सामना करना पडता है। इस संबंध में जयप्रकाश सिंह, मंटू, सिहं राजेश, मुन्ना, कैलाश, अजय आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights