Chandauli News : सदर विकास खंड के ग्राम सभा धरौली में 25 केवी का ट्रांसफार्मर 5 दिन पहले जल चुका था बड़ी मशक्कत के बाद दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो मंगलवार की सुबह धू धूकर जल गया। ग्रामीणों ने लाइनमैन को फोन करके बुलाया, जिसे चेक किया गया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे घरेलू कनेक्शन धारी नाराज दिखे। आपको बता दें कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर पर अधिक ओवरलोड होने के चलते 5 दिन में दूसरी बार ट्रांसफार्मर वहीं 3 महीने के अंदर तीसरी बार ट्रांसफार्मर जल चुका है जिससे ग्रामीणों ने लगातार ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवी करने की मांग उठाई जो अभी तक नहीं किया गया, जिससे ग्राम सभा में करीब 150 घर अंधेरे में मोमबत्ती के सहारे जीवनयापन करने को मजबूर है।
वही ग्रामीणों ने लगातार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जिससे कि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके व विद्युत बाधित न हो लेकिन बार-बार शिकायत करने पर अभी तक क्षमता नहीं बढ़ाया गया जिससे कि ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली ग्रामीणों ने 25 केवीए के बदले 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने की मांग की। वही ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज 1912 पर दी गई है।मौके पर अजय सिंह,पिंटू मिश्रा,सोनू सिंह,रविशंकर तिवारी लाइन मैन कृष्णा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।