विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने दूसरे बाइक को मारी टक्कर दो घायल
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र सिरसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार को दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक कि हालत चिंताजनक देख वाराणसी के लिए रेफर कर कर दिया।
बताते हैं कि क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी राजू 25 वर्ष व अनरमा 25 वर्ष चंदौली से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही दोनों सिरसी गांव के समीप पहुचे की विपरीत दिशा से आ रहा एक बाइक सवार उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए वही दूसरा बाइक सवार मौक़े से फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने राजू की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।