-6.8 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

मिलावट के खिलाफ:त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने की छापेमारी

- Advertisement -


चंदौली। सहायक आयुक्त (खाद्य) आरएल यादव के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य संयुक्त टीम ने नवरात्री व दशहरा पर्व को देखते हुए जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाें के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की और 12 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
जनपद के खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सैयदराजा से एक किशमिश, एक मूंगफली दाना, एक सिंघाड़ा आटा, एक साबूदाना, मुख्यालय स्थित जीटी रोड से एक सत्तू, एक साबूदाना, कैली रोड से एक पनीर, एक बिस्किट, एक सत्तू, सकलडीहा रोड से एक किशमिश, एक साबूदाना, एक घी का नमूना लिया। इस तरह कुल 12 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया। टीम ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक करवाई की जाएगी। खाद्य कारोबार कर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया। इस दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरविंद कुमार, नेहा त्रिपाठी रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights