-5.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Chandauli:एकलौते पुत्र की तालाब में डूबने से मौत ,परिजनों में मचा हाहाकार

- Advertisement -


चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में बाबा कीनाराम मठ परिसर स्थित तालाब में मंगलवार की दोपहर में डूबने से 12 वर्षीय आरिफ की मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।
रामगढ़ के रहने वाले रफीक का इकलौता पुत्र आरिफ वही बाबा कीनाराम इंटर कालेज में कक्षा-6 का छात्र था। मंगलवार को वह छुट्टी होने पर दोस्तो संग बाबा कीनाराम मठ परिसर में स्थित तालाब में स्नान करने लगा। पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया। साथ मे स्नान कर रहे दोस्त भागकर वहां सुंदरीकरण का कार्य कर मजदूरों व ठेकेदार को बताया। जिस पर ग्रामीणों ने रस्सा फेंककर कड़ी मेहनत के बाद आरिफ को बाहर निकाला। इसके बाद उसे चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले आये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights