शहाबगंज में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज
Young Writer, चंदौली। भारतीय महिला इण्टर कालेज, शहाबगंज में मिशन शक्ति योजना के तहत छह दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज हुआ। इस दौरान जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के वरिष्ठ सहायक धर्मवीर कुमार के साथ ही जिला समन्वयक यूपिकान के अधिकारियों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद उनके द्वारा प्रशिक्षण किट वितरित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र व समाजसेवी रिंकी द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद संयोजक रामचंद्र ने बताया कि मिशन शक्ति की थीम-नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन का तीन दिवसीय आत्मरक्षा एवं सुरक्षा तथा तीन दिवसीय महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होगा एवं प्रतिदिन महिला सुरक्षा तथा उद्यमिता के बाबत एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। वरिष्ठ सहायक धर्मवीर कुमार ने नारी शक्ति के जागरूकता के लियें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही महिला उद्यमी के लिये विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार कार्यक्रम ऋण योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में आकांक्षा तिवारी, मास्टर ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा तथा सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर श्रीकान्त, राहुल तिवारी, अवधेश, सुनील कुमार, सतीश कुमार, दिपा, अमन, पूजा, मान्यती, आदर्श, शशि कुमार, दिनेश, सनी, आनन्द का कार्यक्रम में बहुत योगदान रहा।