-10.3 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Mission Shakti: खंडवारी की महिलाओं को सीओ सकलडीहा ने किया जागरूक

- Advertisement -

चहनियां(Chandauli)। ग्राम सभा खंडवारी में पंचायत भवन पर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश राय को ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव व ग्राम प्रधान सावित्री देवी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति के तहत नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के बारे में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक योजना संचालित है।

इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार लाभ उठा सकते हैं। सरकार द्वारा लाभ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सखी राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, वन स्टाफ सेंटर, आयुष्मान योजना, जननी सुरक्षा योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी सर्व संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाता है। ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव ने बताया कि कि महिला सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश शासनादेश के द्वारा विमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्प-लाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, वन स्टाफ सेंटर 181, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108 जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क की सुबिधाये सरकार द्वारा प्रदान की गयी है। इस मौके प्रधान पति सतीश गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव, सबइंस्पेक्टर कैलाश सिंह, महिला पुलिस रिंकी, रंजीत कुमार, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, पवन शर्मा, विजय कुमार, विजय यादव, किरन देवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights