चंदौली। नगर पंचायत चंदौली के संभ्रांत और वरिष्ठजनों द्वारा नगर स्थित रामप्रसाद विश्वकर्मा के आवास पर प्रतिनिधि (विधान परिषद सदस्य) मनोनीत होने पर नरसिंहपुर निवासी श्रीकांत विश्वकर्मा का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी वाराणसी जनपद के जिलाध्यक्ष भाजपा व विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने सौंपी है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा और पार्टी की रीतियों और नीतियों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं से जनपद के लोगों को लाभान्वित कराने का पूरा प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश के हो रहे निरन्तर विकास की गति को और रफ्तार देने की जरूरत है। इस अवसर पर सभासद शंभूलाल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि उपेंद्र तिवारी, अलख तिवारी, प्रदीप विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा, अशोक गुप्ता, रामदुलारे गुप्ता, स्वागत विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह, अमरदीप, अमन सिंह, आनंद सिंह, साहू समाज के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, धनजी गुप्ता मौजूद रहे।