चन्दौली। विगत दिनों पूर्व सोमवार को शहाबगंज थाना क्षेत्र क्रिहिरणा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में युवक की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर
युवक की हत्या करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया उक्त मामले का खुलासा सीओ रघुराज ने शहाबगंज थाने में किया।
इस दौरान उन्होंने ने बताया कि थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व गठित गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा तियरा तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि युवक की हत्या करने वाले अशोक राम व अनिल कुमार अपने दरवाजे पर दिखे हैं। और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल दबिस देते हुए पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने लगें। लेकिन दोनो व्यक्तियों को किड़िहिरा उनके दरवाजे के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ में अशोक राम व अनिल कुमार ने बताया कि उमेश कुमार मेरी लड़की से बातचीत करता था । मेरा लड़का हेमन्त उमेश को मेरी लड़की से बातचीत करने से मना किया था सोमवार को उमेश कुमार दिल्ली से आने के बाद मेरे घर की तरफ भी घूमता हुआ दिखाई दिया था। उमेश शाम के वक्त पार्क के टीनशेड मे बैठा था। उस वक्त मेरा लड़का समय से नही आ पाया नही तो वहीं इसको मार देते तब तक उमेश उठकर चला गया। और जाकर चन्द्रावती पुलिया (बाहा) पर बैठ गया। मेरे लड़के के आने के बाद हम लोगो के ललकारने पर मेरे लड़के हेमन्त ने उमेश कुमार के ऊपर कुल्हाड़ी से एकबैग प्रहार कर दिया। जब तक उसके घर वाले और गांव वाले आये हम लोग वहां से भाग गये जिस
कुल्हाड़ी से हेमन्त ने प्रहार किया था वह कुल्हाड़ी हेमन्त के पास ही है। हेमन्त कहां है हम लोगो को नही पता।