चन्दौली। सदर कोतवाली पुलिस की सोसल मीडिया ने 18 दिन बाद एक बच्चे को अपने माँ बाप से मिला दिया। इससे बच्चे के परिजनों में खुसी की लहर दौड़ गयी। परिजनों में चंदौली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
दरसल सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी मनोज कुमार का पुत्र साईराम उर्फ कल्लूराम 18 दिन से गायब था। जिसकी सूचना परिजनों में सदर कोतवाली में दिया था। चन्दौली पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउन्ट की मदद से संचालित गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए फोटों व पम्पलेट के माध्यम से खोजने का प्रयास किया था। तभी 18 दिन बाद पश्चिम बंगाल के थाना झारग्राम पुलिस ने बच्चे का पहचान किया। और उक्त गुमशुदा बच्चे के संबंध में थाना चन्दौली को सूचित किया। चंदौली पुलिस टीम मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपहृत गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 18 दिन बाद बच्चे को अपने आखों के सामने देखकर परिजनों की आँखे छलक आयी परिजनों ने चंदौली पुलिस के कार्य को सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।