चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी होमगार्ड के जवान अजय कुमार चकिया चंदौली मार्ग के विशुनपुरा गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे कार्रवाई में जुट गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी होमगार्ड अजय कुमार 24 वर्ष की ड्यूटी उक्त थाने में लगी हुई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद अजय कुमार बाइक लेकर अपने रिश्तेदार को छोड़ने पीडीडीयू नगर चले गए। जब वे रिश्तेदार को छोड़कर घर वापस लौटते रहे थे कि इसी दौरान शहाबगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप चकिया -चंदौली मार्ग पर शुक्रवार की रात बाइक किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इसके चलते उक्त होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने उक्त होमगार्ड को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे के कार्रवाई में जुट गई। वहीं वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मय वाहन फरार हो गया। जब इसकी जानकारी परिजनों कोई हुई तो उनमें कोहराम मच गया। इस बाबत थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि सड़क हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गयी हैं। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।