नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में शुक्रवार को ओखरिहवा बंधी मे नहाने के लिए गये
आठ वर्षीय बालक की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची ने बालक के शव को पानी से बाहर निकाला और शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही बालक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि परसिया गांव निवासी योगेंद्र का आठ वर्षीय पुत्र शिवम अपने साथियों के साथ गांव के समीप ओखरिहवा बंधी मे नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया। शिवम को डूबते हुए दोस्तो ने देखा तो शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिसे मौके पर ग्रामीणों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल शिवम को पानी से बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज शिवम की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और गांव में शोक की लहर ब्याप्त हो गई। मृतक की मां सन्यासी देबी का रो रोकर बुरा हाल है। बार बार गश खाकर अचेत हो जा रही है। वहीं छोटा भाई अंशु टकटकी लगाए गमगीन वातावरण को निहार कर कुछ समझ नहीं पा रहा है। शिवम प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था।
इस बाबत थानाध्यक्ष हरिनाथ प्रसाद भारती ने बताया कि परसिया गांव निवासी योगेंद्र के बेटे का पानी मे डूबने से मौत हो गया है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।