चंदौली। नगर के सावजी पोखरे के समीप सर्विस रोड पर शुक्रवार को दो उचक्कों ने दिनदहाड़े एक ट्रक चालक से उसका मोबाइल व रुपये छीन लिया और फरार हो गए। घटना से गुस्साए ट्रक चालक ने अपना ट्रक सड़क पर तिरछा खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरफ चालक को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और ट्रक चालक को कोतवाली ले जाकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरअसल ट्रक चालक इंदौर से खेत में खाद छिड़कने वाली मशीन लादकर कलकत्ता जा रहा था। इस दौरान चालक अपनी वाहन को सर्विस रोड पर खड़ा करके आराम कर रहा था, तभी दो उचक्के उसके वाहन में घुसकर उसका मोबाइल व पैसा छीन कर फरार हो गए।
घटना से गुस्साए चालक ने तत्काल अपनी ट्रक को तिरछा खड़ा कर पूरा नेशनल हाईवे जाम कर दिया और जमकर बवाल करने लगा। देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी। वही घटना को देखते हुए मौके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरफ चालक को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और चालक को अपनी वाहन में बिठाकर कोतवाली ले गयी।
इस बाबत सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नशे की हालत में चालक सर्विस रोड पर अपने वाहन को खड़ा कर ट्रक के अंदर सो रहा था। इसी बीच दो उचक्के उसके ट्रक में घुस कर उसका मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस एक उचक्के को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की तलाश की जा रही है।