चंदौली(Chandauli)। नवरात्रि के मद्देनजर 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक यातायात विभाग की ओर जारी डायवर्जन प्रभावी रहेगा। उक्त डायवर्जन नवरात्रि में सप्तमी से नवमी तक व दशहरा में जगह-जगह मेला का आयोजन मद्देनजर प्रभावी किया है। क्योंकि पंडालों में अत्यधिक भीड़ होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। मेला घूमने आये आम जनमानस के सुगम और सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
यह जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी ने बताया कि पचफेड़वा अंडरपास डायवर्जन के मद्देनजर चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया पचफेड़वा अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले समस्त वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं गोधना चौराहा डायवर्जन के मद्देनजर चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया गोधना चौराहे, चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
इसके अतिरिक्त चकिया तिराहा डायवर्जन के मद्देनजर चंदौली कि तरफ से वाराणसी शहर की ओर वाया चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय, पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। चकिया तिराहे से क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ई-रिक्शा, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। अलीनगर-सकलडीहा तिराहा बैरियर से मटकुट्टा क्रासिंग की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें चकिया तिराहा होकर वाराणसी जाना है उन्हें अलीनगर-सकलडीहा तिराहे से पचपेड़वा की तरफ से एनएच-19 से वाराणसी की तरफ भेजा जायेगा।
इसके अलावा बैरियर भूपौली तिराहा से समस्त प्रकार के वाहन भूपौली रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे। बैरियर कटरिया तिराहा से कटरिया तिराहे से किसी भी बड़े वाहन को लंका मैदान, रामनगर की तरफ नही जाने दिया जायेगा। कटेसर बैरियर डाईवर्जन के मद्देनजर कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें कटरिया से एनएच-19 से राजातालाब अथवा गोधना चौराहे से जाने दिया जाय। इसी तरह बैरियर जयपुरिया स्कूल के सामने व दामोदर दास पोखरा पड़ाव से आने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों को दामोदरदास पोखरे से क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नही आने दिया जायेगा।