-5.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

DM Chandauli का निर्देश : फरवरी-2024 तक पूरा कर लें जल जीवन मिशन का काम

- Advertisement -

चंदौली(Chandauli)। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सी से धीमी गति का कारण पूछा। ऐसे कम्पनियों ने बताया कि कही कही जमीन विवाद सम्बंधित दिक्कत आ रही है तो कुछ जगहों पर अभी जमीन का चिन्हांकन नहीं किया गया है और मजदूरों की उपलब्धता कम है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे जल्द से जल्द जमीन विवाद का निस्तारण व शेष जगहों पर जमीन का चिन्हांकन करते हुवे कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही मजदूरों की संख्या में वृद्धि करे।
डीएम ने कहा कि वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग, तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे वहां पर उत्पन होने वाली समस्या का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ करे। जिलाधिकारी ने सभी नामित कंपनियों को निर्देशित करते हुवे कहा की फरवरी 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का प्लान चार्ट बना कर उपलब्ध कराए। समय-समय पर टेक्निकल टीम जांच करती रहे किसी प्रकार से कार्य के गुणवत्ता में कमी नहीं आनी चाहिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुवे कहा की आपस में तालमेल बनाते हुए लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करें। जिन विभागो द्वारा अभी तक एनओसी नहीं भेजी गई है तत्काल भेजे। जिलाधिकारी ने कहा की सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दुबे, उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, अधि अभि जल निगम ग्रामीण, नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights