-7.2 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Meeting : शिक्षक संघ ने चंदौली बीएसए व लेखाधिकारी के समक्ष रखी समस्याएं

- Advertisement -

बोले, शिक्षकों से जुड़ी सात सूत्रीय मांगों पर हो त्वरित कार्यवाही

चंदौली(Chandauli)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी चंदौली से मिला। इस दौरान शिक्षक संघ ने शिक्षकों की सात प्रमुख मांगों को मजबूती के साथ रखा। साथ ही उसके निराकरण की आवश्यकता जताई गयी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत हो रहे अध्यापकों के पेंशन भुगतान पत्रावली, बीमा भविष्य निधि आदि तैयार करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आदेशित किया जाए। बिना स्पष्टीकरण के किसी भी अध्यापक का वेतन अवरुद्ध या निलंबन कार्यवाही न किया जाए। विगत छह माह से लंबित चयन वेतनमान की पत्रावलियों का निस्तारण करते हुए स्वीकृत किया जाए। कहा कि मासिक शिक्षक संकुल कार्यशाला विद्यालय अवधि में कराया जाए। स्थाई और अस्थाई वेतन वृद्धि संबंधी पत्रावलियों का निस्तारण जांचोपरांत कराया जाए। लंबित पत्रावली एक दिन का रुके, अवरुद्ध, चयन वेतनमान, ग्रेच्युटी अवशेष भुगतान आदि की बाधित पत्रावली खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला कार्यालय पर भेजने हेतु आदेशित किया जाए। कहा कि जनपद के एक अध्यापक और अधिकारी का वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर संबंधित विषय पर जांच कराया जाए और ऑडियो में आ रहे नामों पर कार्यवाही प्रचलन में लाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त, बलराम पाठक, अजय सिंह, संजय कुमार, धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights