नौगढ़(Naugarh)। क्षेत्र के हड़ही बैरगाढ़ गांव में निक्रा परियोजना के अन्तर्गत आईसीएआर एवं आईएआर नई दिल्ली व कृषि विज्ञान संस्थान बीएचयूएवं वरून संस्था नौगढ़ के सहयोग से संचालित भारत कृषक क्लब के किसान संसाधन केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त निदेशक प्रसार डा. आरके पड़ारिया अध्यक्ष पर्यावरण संभाग डा.एस नरेश कुमार प्रधान वैज्ञानिक कृषि अभियंता डा.मनोज खन्ना मुख्य कृषि वैज्ञानिक डा. एसके सिंह बीएचयू व डा.एसपी सिंह कृषि विशेषज्ञ वरुन संस्था ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि किसान संसाधन केंद्र से किसानों को रोटावेटर, थ्रेशर, डीजल इंजन स्प्रिंकलर रेनगन मृदा परीक्षण सामग्री के साथ ही उन्नत प्रजाति के बीज एवं तकनीक कम पानी व कम समय में होने वाली बीज की सुविधा मुहैया होती हैं। आईएआरआई नई दिल्ली व वरुन संस्था के सहयोग से नौगढ़ ब्लाक के 12 गांव के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति किसानों को उन्नतशिल खेती हेतु बढ़ावा देने के प्रेरित किया जाना है। वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि सब्जी की खेती मछली पालन, पशुपालन, बागवानी, मशरुम की खेती के माध्यम से किसानों के आय में वृद्धि होगी। आयोजन में रामकृत विनोद पप्पू, अशोक भागवत महेन्द्र, चन्द्रशेखर, नवरंग, रजनीकान्त, देवराज सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।