ग्रामीण बोले, अधिवक्ता झन्मेजय ने दिल्ली पहुंचाई चंदौली की आवाज
चंदौली(Chandauli)। चंदौली जिला मुख्यालय के विकास एवं जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे पर मुखर और न्याय यात्रा के अगुवा अधिवक्ता झन्मेजय सिंह का शनिवार को बिछियां खुर्द में स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जनहित के मुद्दे को मजबूती के साथ जिला से लगायत देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाने के लिए झन्मेजय सिंह का आभार व्यक्त किया। कहा कि चंदौली के लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर जनहित व जनपद हित में आगे आना चाहिए, तभी चंदौली का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
इस दौरान राजेंद्र यादव ने कहा कि चंदौली के विकास के लिए अधिवक्ताओं का संघर्ष को सदैव याद रखा जाएगा। यह पहली बार है कि जब किसी ने चंदौली के लोगों के लिए जनपद से लेकर दिल्ली तक पैदल यात्रा की और शासन-प्रशासन व सत्ता पक्ष के नेताओं को आइना दिखाने का काम किया है। बावजूद इसके चंदौली के उदासीन व निष्क्रिय हो चुके जनप्रतिनिधियों का आमजनता के प्रति व्यवहार व कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया। कहा कि विकास के बड़े-बड़े दांवों के बीच आज चंदौली आकांक्षी जिलों में शामिल है। पूर्व प्रधान बनौली नागेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली की लड़ाई अब नहीं रुकेगी। इसके निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। अधिवक्ता झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में निकली पदयात्रा ने लोगों में जागरूकता लाने का काम किया है आज चंदौली की जनता अपना हक और अधिकार चाहती है। जिसे प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए शासन-प्रशासन तक अपनी बात को अब और मजबूती के साथ पहुंचाने का काम होगा। इस अवसर पर मुट्टुन सिंह, डा. नरेंद्र विक्रम सिंह, नवाब सिंह, पूर्व प्रधान संजय सिंह, भोला सिंह, सनी सिंह, बुलबुल सिंह, अमरनाथ यादव, लोकू यादव, संजय कुशवाहा, कपिल देव आदि उपस्थित रहे।