चहनियां(Chahaniya)। जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। जमालपुर महमदपुर में चल रहे कार्य को रोक दिया। नाराज ग्रामीणों ने दो इंच का पाइप को दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
विदित हो कि इन दिनों सरकार द्वारा गांव गांव जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। जमालपुर महमदपुर में पाइप बिछाने गये ठेकेदारों से कार्य रूकवाकर 2 इंच का पाइप दिखाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना कि है रोड पर 2 इंच का अंडरग्राउंड पाइप बिछ रहा है। 2 इंची की प्लास्टिक की पाइप की जगह जगह 6 इंची की पाइप जमीन के अंदर ग्राउंड में बिछाया जाए, क्योंकि 2 इंच के पाइप बिछाने से हम लोग के यहां तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो सकेगी। जिसमें ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। इस मौके पर अशोक यादव बीडीसी, दीनानाथ यादव, अमरनाथ यादव, रमेश यादव, खरपत यादव, विनय, अजीत, कमलेश ,मयंक, रामजस, दुर्गेश, सतीश, सदानंद, राजेश, प्रमोद, प्रदीप, विक्रांत ,धर्मेंद्र, अमित, सोनू, मुलायम, कुलदीप, पुरन आदि लोग मौजूद रहे।