25.8 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

Voter List: मतदाता पुनरीक्षण अभियान का डीएम चंदौली ने किया आगाज

- Advertisement -

महिलाओं व युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर दे ध्यानः डीएम
जिलाधिकारी ने पंडित कमलापति त्रिपाठी कालेज में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया आगाज

चंदौली(Chandauli)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ। इसका शुभारंभ कमलापति त्रिपाठी स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है और जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। 27 अक्टूबर से लेकर 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने एवं स्थान परिवर्तन के लिए दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। कहा कि जेन्डर रेसियों ठीक कराने के लिए महिलाओं को मतदाता बनने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है तथा 18 व 19 वर्ष के युवाओं को वोटर बनाने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की।

एडीएम ने बताया कि मतदाता बनने हेतु आवेदन ऑनलाइन या आफ लाइन बीएलओ के पास जमा कराना होगा। वोटर सर्विस पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म-7 व मतदाता सूची में दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम सुधारने या फिर पता बदलने के लिए फार्म-8 भरना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को होगा। जिनका नाम सूची में नहीं है सभी यथा महिला, पुरुष, युवा, दिव्यांग व तृतीय लिंग मतदाता बने।

उक्त कार्य हेतु आयोग द्वारा नवंबर माह की 04, 05, 25 व 26 तथा माह दिसंबर में 02 व 03 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकर बीएलओ मतदाता सूची व आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेगी। इस अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा फार्म-6 वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप भी डाउनलोड कराया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights