चंदौली। जिला प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ नकेल कसने के लिए शनिवार को जनपद में छापेमार अभियान चलाया। इस दौरान जिला कृषि विभाग की टीम जांच करने के लिए निकली जिसमें शहाबगंज और सकलडीहा में पांच दुकान बंद मिले। सभी दुकानदारों को विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बताते हैं कि शनिवार को जिले के अलग अलग क्षेत्र में कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी स्नेह प्रभा व उनकी टीम शाहबगंज के आधा दर्जन दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक, रेट बोर्ड आदि जा जांच किया। इसके साथ ही तीन दुकानों से खाद का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। निरीक्षण के दौरान गांधी खाद भंडार शहाबगंज, मां मैहर खाद भंडार शहाबगंज बंद मिला। वहीं सकलडीहा में जांच के लिए गई टीम को अमन खाद भंडार बथावर व रघुवंशी खाद भंडार ताराजीवनपुर बन्द मिला। सदर ब्लाक में निरीक्षण कर रही टीम को सदगुरु खाद भंडार मझवार बंद मिला। इन सभी बन्द दुकान दारों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी करने गयी टीमों ने 16 खाद के दुकानों पर जांच पड़ताल किया। जबकि 09 दुकानों से खाद का नमूना भरकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा। इस दौरान प्रभारी जिला कृषि अधिकारी स्नेह प्रभा, रक्षा अधिकारी रमेश यादव, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ पूजा त्रिपाठी, चंदन सिंह, अखिलेश पांडेय व अभिषेक शामिल रहे।