शहाबगंज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्लाक सभागार में शनिवार को चार ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जहां चकिया, शहाबगंज, नौगढ़ व नियामताबाद के क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों के बाबत जानकारी दिया।
प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि भारती जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है। प्रदेश सभी योजनाओं का मात्र एक उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है।
जिससे समाज को कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से छूट न जाए।उन्होंने कहां कि बालिकाओं की निःशुल्क शिक्षा से लेकर उनके विवाह तक की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठा रही है। वहीं बालिकाओं के खाते में 25 हजार रुपए की धनराशि भेज रही है। गरीबों को फ्री राशन के साथ इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाएं जा रहे हैं। जिसमें बिमारी होने पर पांच लाख रुपए का इलाज किया जाता है।
दीन दयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सरकार उज्जवला गैस सिलेंडर के साथ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व आवास व शौचालय देकर किसानों गरीबों को सम्बल प्रदान करने का कार्य कर रही है।सरकार सभी लोगों बराबर काम कर रही है।डबल इंजन की सरकार में चौमुखी विकास कार्य हो रहा है । प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा जिला अध्यक्ष काशी नाथ सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने भी अपने विचारों को रखा।इस दौरान ब्लाक प्रमुख गीता देवी,जिला महामंत्री
उमाशंकर सिंह,अवधेश सिंह,अनुराग मौर्य,सुजीत सिंह उर्फ सुडडू , संतोष सिंह,मंटू सिंह, सत्यनारायण, प्रकाश मौर्य,फिरोज सिद्दीकी, श्याम बिहारी पाल,रिंकू विश्वकर्मा, तरुण सिंह,रितेश श्रीवास्तव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद थे।कार्यक्रम का अध्यक्षता चकिया ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्य ने किया।