-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

विकसित भारत संकल्प यात्राः गांव-शहर तक पहुंचाएं सरकारी की योजनाएं

- Advertisement -

विकासपरक व कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को करें संतृप्तः विपुल गोयल

चंदौली(Chandauli)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी विपुल गोयल, संयुक्त सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
संयुक्त सचिव विपुल गोयल ने सर्वप्रथम कार्यक्रम (वैन) का रुट चार्ट बनाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक दिन के लिए डे अफसर नामित किए जाएं एवं उनके द्वारा प्रत्येक गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। बताया कि माह नवंबर के तीसरे सप्ताह से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 के मध्य जनपद में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार के विभिन्न विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों के संतृप्तिकरण, प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्य किया जाना है। इस हेतु जनपद को 6 वैन प्राप्त हुए हैं। जल्द ही सभी वैन जनपद में आ जायेंगे। बताया कि ये वैन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार जाएंगे। निर्धारित स्थलों पर चौपाल व कार्यक्रम आयोजित कर हर पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के जीवन स्तर में किस तरह से सुधार आया है उनकी जुबानी भी सुनी जाएगी। बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर आम जन को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से संतृप्त भी किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य लक्षित लाभार्थियों खास तौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। साथ ही उन्हें बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित करना है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वाईके राय उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights