पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया उद्घाटन
चंदौली(Chandauli)। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के प्रांगण में मंगलवार को तीन दिवसीय मंडलीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी, चंदौली, जौनपुर तथा गाजीपुर की टीमों ने प्रतिभा किया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विभिन्न जनपदों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से हम नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। खेल को खेल भावना से खेलें। वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार खेलों के उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रयास कर रही है और आगे भी प्रयास करती रहेगी। खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग व संसाधन मुहैया कराने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी चकिया रामटहल द्वारा आए हुए अतिथियों का बेसिक शिक्षा परिवार की तरफ से स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महामंत्री इम्तियाज़ खान, फैयाज अहमद, वीरेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह, अजीत कुमार यादव, महेंद्र पांडे, देव कुमार आनंद, प्रवीण त्रिपाठी, विकास यादव, अरविंद शुक्ला, यशवर्धन आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पाठक तथा संचालन डा. ईश्वर चंद्र त्रिपाठी तथा विद्याधर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।