चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने 13 थाना अध्यक्षों को उधर से उधर कर दिया। नए प्रभारी में एसपी के पीआरओ विजय
बहादुर सिंह को मुगलसराय का इंस्पेक्टर भार सौंपा। वही भदोही में एसपी के पीआरओ रहे।
गगन राज सिंह को चन्दौली सदर, कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह को सकलडीहा का दायित्व सौंपा गया। इंस्पेक्टर विमलेश मौर्या को नौगढ़, नौगढ़ प्रभारी को चकिया का प्रभार दिया गया। वही चकिया प्रभारी रहे मिथिलेश तिवारी को एसपी का पीआरओ बनाया गया। डायल 112 प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा को सैयदराजा, सलील स्वरूप आदर्श को कन्दवा, सुधीर कुमार आर्य को चकरघट्टा का प्रभारी बनाया गया। कन्दवा निरीक्षक श्यामा तिवारी, सैयदराजा सन्तोष कुमार सिंह, मुगलसराय दीनदयाल पांडेय, चकरघट्टा हरिनाथ प्रसाद को गैर जनपद रवानगी के लिए पुलिस लाइन में आमद कराया गया है।