चंदौली नगर स्थित गौशाला के निरीक्षण में संतोषजनक मिली व्यवस्थाएं
चंदौली(Chandauli): चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने शनिवार को नगर स्थित गौआश्रय स्थल व जलकल परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। साथ ही कर्मचारियों को गौवंश के उचित देखभाल व दवा-ईलाज का निर्देश दिया। कहा कि मवेशियों को समय से चारा-पानी उपलब्ध कराएं और बीमार पशुओं को पशु चिकित्सक को सूचित कर दवा-ईलाज कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने जन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पानी टंकी का जायजा लिया, जहां मौके पर पम्प आपरेटर गायब मिला। हालांकि उनके निरीक्षण के दौरान वह ड्यूटी पर पहुंच गया। चेयरमैन ने लापरवाह पम्प आपरेटर को फटकार लगाई। चेताया कि आगे से आमजन द्वारा जलापूर्ति को लेकर शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि पेयजल नगर क्षेत्र के लोगों के दैनिक उपयोगी की बुनियादी जरूरत है। इसकी आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें और नगर पंचायत की ओर से जो दायित्व मिला है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू द्वारा बताया गया कि नगर के पुरानी बाजार में स्थापित पानी टंकी से पर्याप्त और रोस्टर के अनुरूप पानी की आपूर्ति नहीं होने की लगातार शिकायतें मिल रही है, जिसे संज्ञान में लेते हुए मौका मुआयना किया गया, जहां पम्प आपरेटर गायब मिला, जिसे चेतावनी दी गयी। वहीं गौशाला के निरीक्षण में पशुओं को दिए जाने वाले चारा और वहां की साफ-सफाई व्यवस्था को देखा गया, जो संतोषजनक मिला। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गौशाला में मौजूद गौवंश की देखभाल प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है और समय-समय पर उसका जायजा लिया जा रहा है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना होने पाए। कर्मचारियों को लगातार शासन की मंशा व प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाता है।