चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स, बी.के.पी.एल., डी.डी.यू. नगर को सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राज्य सभा सांसद दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने 151 दिव्यांगों को फूलमालाएं पहनाकर ट्राई साइकिल वितरण किया। कहा कि केन्द्र सरकार के मंशानुरूप इंडियन मिल कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स बी.के.पी.एल की सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को दैनिक जीवन को आसान करने में बड़ी मददगार साबित होगी।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) दिव्यांगजन के साथ ही असहाय वृद्धजन का जीवन भी सुलभ बनाने में जुटा है। जो लोग ठीक से चल नहीं पाते थे वो आज कृत्रिम अंगों की बदौलत दौड़ रहे हैं। और जो दृष्टिहीन असहाय होकर घर के एक कोने में बैठे रहते थे। वह सेंसर युक्त छड़ी की बदौलत खुद चलकर अपने काम कर रहे हैं।
इनसेट……
इस उपकरणों का दिव्यांगजनों में हुआ वितरण
बैट्री चालित ट्राईसाइकिल 20, ट्राईसाइकिल 86, फोल्डिंग व्हील चेयर 15, बैसाखी 74, वाकिंग स्टिक 26, कान की मशीन 36, सुगम्य केन 06, स्मार्ट फोन 04, ए.डी.एल. किट 03, सेल फोन 03, कैलीपर्स और कृत्रिम अंग 12 का हुआ वितरण।