चंदौली। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर के लोकमान्य तिलक नगर में शनिवार को सभासद प्रमोद सोनकर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वार्ड के ठेला-खुमचा व अस्थायी दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों को परिचय बोर्ड वितरित किया। इस दौरान बड़ी लाभार्थी मौजूद रहे, जिन्हें प्रधानमंत्री का पत्र भी सौंपा।
इस अवसर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा स्वनिधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि राज्य व केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण व हितार्थ कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ पात्रों तक पहुंचाने का काम हो रहा है। स्वनिधि योजना एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जो रेहड़ी व अस्थायी रूप से ठेला-खुमचा लगाने वाले छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करता है जिससे छोटे व्यापारी अपने व्यापार व कारोबार को बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। इस दौरान शिवानी जायसवाल, मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे।