8.6 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

चंदौली की सिंचाई समस्या के लिए अफसर व ठेकेदार जिम्मेदारः Manoj Singh W

- Advertisement -

किसानों ने रोककर झगड़ूचक माइनर की सफाई नहीं होने की समस्या से कराया अवगत

चंदौली(Chandauli)। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों की समस्या को लेकर एक बार फिर मुखर नजर आए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिपरदहा ग्राम पंचायत के बरली गांव के ग्रामीणों ने मनोज सिंह डब्लू को रोक लिया और झगड़ूचक माइनर की सफाई नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मनोज सिंह डब्लू ने सिंचाई विभाग से सवाल किया कि झगड़ूचक माइनर की सफाई के लिए 1.86 लाख अवमुक्त हो चुके हैं। ऐसे में माइनर की सफाई नहीं होने पर इसके लिए कौन जिम्मेदार है और इसका कौन ठेकेदार है।

उन्होंने सिंचाई विभाग के जेई पर तंज कसते हुए कहा कि अधिकारी किसानों पर एफआईआर कराने में जितनी तेजी व गंभीरता दिखाते हैं और विभागी दबाव का हवाला देते हैं। क्या नहरों व माइनरों की सफाई के लिए उन पर दबाव नहीं है। यह किसकी जिम्मेदारी है। उन्होंने जनपद के किसानों का आह्वान किया। साथ ही यह जानकारी दी कि 31 तक जनपद में नहरों व माइनरों की सफाई का कार्य होना है। इसके बाद नहरों व माइनर पर पानी आ जाने के बाद कुछ भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में किसानों को अपनी समस्या के समाधान के लिए जो भी करना है अभी करना होगा। 31 दिसंबर के बाद नहरों में पानी आ जाने के बाद किसान कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

Manoj Singh W ने बताया कि किसानों की हर लड़ाई में वह साथ हैं जिन-जिन इलाकों में नहरें व माइनर साफ नहीं हुई किसान उसकी वीडियो बनाकर समस्या से अवगत कराएं, उनके हक के लिए लड़के का काम किया जाएगा। साथ ही सिंचाई विभाग को उनकी जिम्मेदारी भी याद दिलाने का काम होगा। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में नहरों व माइनरों की स्थिति यह बता रही है कि सफाई के नाम पर अब तक मात्र कोरमपूर्ति हो रही है। कुछ हिस्सों की सफाई कर अधिकारी व ठेकेदार मौन साध जा रहे हैं जिस कारण सिंचाई के वक्त किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights