3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli: ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

- Advertisement -


चंदौली। अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में सर्द हवाओं के चलते मौसम विभाग लखनऊ ने अगले तीन दिवस के लिये घने कोहरा की संभावना व्यक्त की है। ऐसी स्थिति में जिला आपदा प्रबन्धन चंदौली ठंड, पाला व घने कोहरेे की स्थिति से बचाव गाइडलाइन जारी की है।
उन्होंने बताया कि गर्म तथा ऊनी स्वेटर, शाल, मफलर, टोपी आदि का प्रयोग करें। बच्चों को अच्छी तरह ढंक कर रखें तथा बुर्जुगों का विशेष ध्यान रखें। पीने व स्नान हेतु गुनगुने पानी का प्रयोग करें। कोहरे से बचाव हेतु वाहन धीरे चलाये, डिफादर लगायें एवं हेलमेट का प्रयोग करें। अपने वाहनों पर नारंगी रंग का चेतावनी स्टीकर लगायें, जिससे घने कोहरे में वाहनों के उचित दूरी बने रहे। रेडियो सुने, टीवी पर मौसम संबंधित सूचनाएं समाचार देखें। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिये समाचार पत्र पढें। एडीएम ने किसानों से अनुरोध है कि ठंड व पाला से बचाव हेतु कृषि कार्य दिन में ही पूर्ण कर लें। फ्लू, बहती नाक या नाक से खून बहने जैसी विभिन्न बीमारियां ठंड में लम्बे समय के कारण बढ़ जाती है। ऐसे लक्षणों के लिए डाक्टरों से सलाह लें, पर्याप्त शारीरिक तापमान का संतुलन बनायें रखने के लिए स्वस्थ प्रोटीन युक्त आहार, गर्म पेय पदार्थ जैसे टी, काफी सूप आदि का सेवन करे। पशुओं को ठंड से बचाने एवं निमोनिया, डायरिया, खुरपका व मुंहपका आदि से बचाव का टीकाकरण अवश्य करायें। ठंड पाला कोहरे में पशुओं को खुले स्थानों पर न छोडें। बताया कि रात्रि में बन्द कमरे में अंगीठी जलाने से जहरीली गैस का बनती है तथा दुर्घटना होने का भय रहता है। इसलिए रात्रि में अंगीठी जलाकर न सोएं। ठंड, पाला व घने कोहरे में खुले आसमान के नीचे ना सोये। बच्चों को जलते हुए अलाव के पास अकेला न छोड़े व उपयोग के पश्चात आग को पानी में डालकर अवश्य बुझा दें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights