चंदौली। घने कोहरे की चादर से जिला मुख्यालय पूरा दिन ढका रहा। कोहरे का असर यातायात के साथ लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा। जिसके चलते लोगों की दिनचर्या आम दिनों के मुकाबले देरी से शुरू हुई। पूरे दिन सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते नजर आए। ठंड और कोहरे से आम आदमी से लेकर पशु-पक्षियों का हाल बेहाल रहा। पूरे दिन ठंड से बचने के लिए लोग घरों में अलाव व हीटर पर तापते रहे। वही ग्रामीणों क्षेत्रो में अलाव न जलने की वजह से बुजुर्ग परेशान रहे। नेशनल हाईवे पर
वाहनों की रफ्तार थम गई। और वाहन रेंग-रेंगकर चले। पूरे दिन लोग हीटर और अलाव के सहारे सर्दी से मुकाबला करते नजर आए।