चंदौली। मुख्यालय से सटे एक गांव में गुरुवार को एक युवक-युवती के फरार होने मामला सामने आया है। घटना के पटल पर आने के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरफ समझ बुझाकर शांत कराया और गांव के माहौल को देखते हुए मौके पर पीएसी बल तैनात कर दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस युवक के खोज बिन में जुटी है।
दरअसल गांव के एक युवक का गांव के ही युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुबह युवती बाजार के लिए निकली और दोपहर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंतित हुए और उसकी तलाश करने लगे,
तभी पता चला कि गांव का एक युवक भी सुबह से गायब है। इसके बाद युवती के परिजन पूछताछ के लिए युवक के घर पहुंच गए और इसी बीच मामला तनावपूर्ण हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ राजेश राय कोतवाल गगन राज सिंह पहुंच गए और दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। गांव में तनाव को देखते हुए कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया। वही गांव में पीएसी बल तैनात होने से लोगो में तरह तरह की चर्चा व्यप्त है। इस बाबत सीओ राजेश राय ने बताया कि एक ही गांव के युवक-युवती के फरार होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है फरार युवक व युवती बालिग हैं। युवती के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में शांति के लिए पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस युवक व युवती की खोजबीन कर रही है।