डीडीयू नगर(DDU NAGAR)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल व डाग स्क्वायड टीम ने सघन जांच पड़ताल किया। स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में भी जांच पड़ताल किया। स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देश पर स्टेशन पोस्ट रेलवे सुरक्षा बल ने सभी प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज सर्कुलेटिंग एरिया वेटिंग हॉल में संदिग्ध यात्रियों व उनके सामानों की सघन जांच पड़ताल किया गया। वहीं DDU STATION पर आने जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर एक जनरल कोच वी पैंट्रीकार का भी जांच पड़ताल किया गया।
इस दौरान जवानों ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी खाने पीने की वस्तु ना ले उसमें जहर भी हो सकता है उसके सेवन से आपकी जान भी जा सकती है साथ ही आपका सामान चोरी भी हो सकता है स्टेशन व यात्रा के दौरान कोच में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या समान दिखाई दे। तब उसे तत्काल ट्रेन में सुरक्षा के लिए चल रहे आरपीएफ, जीआरपी व ट्रेन के टीटीई को दें। चलती ट्रेन में दरवाजा व खिड़की ना खोलें साथ ही पायदान पर बैठने से आप ट्रेन से गिर सकते हैं जिसमें आपकी जान भी जा सकती है। यात्रा के के दौरान अनजान व्यक्ति से अधिक मेल जोल ना बढ़ाएं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप कंट्रोल को इसकी सूचना दें। जिससे समय रहते आपकी मदद की जा सके। अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करें। गाड़ियों में अनावश्यक रूप से बिना किसी उचित और पर्याप्त कारण के बिना चेन पुलिंग करना अपराध है। बच्चों व मानव तस्करी को रोकने में पुलिस का मदद करें। जांच अभियान में एसआई सुनील कुमार, एसआई एनके राम, अर्चना मीना, एसबी सिंह, प्रधान आरक्षी आरसी यादव, आरके सिंह, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।