सड़क हाइवे में बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सर्विस रोड से गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में सर्विस रोड पर मौजूद बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं बोलेरो में मौजूद 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि मद्धूपुर गांव निवासी प्रवीश उर्फ शेरू सिंह 32 वर्ष मुगलराय से अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह जगदशसराय गांव के समीप पहुंचा उसकी बोलेरो अनियंत्रित होकर सर्विस रोड से गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार शेरू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दुर्घटना में बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार विकास मौर्या 23 वर्ष घायल हो गया। घटना को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना से अवगत कराया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार विकास मौर्या को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बोलेरो में पड़े शव को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों से उसकी शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर कोतवाली ले आयी। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।