17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Crime Control: चोरी के जेवरात, मोबाइल, नकदी बरामद पांच चोर गिरफ्तार

- Advertisement -

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

डीडीयू नगर(DDU Nagar, Chandauli): कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में विगत दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के खेल मैदान में आपस में चोरी के माल का बंटवारा कर रहे पांच चोरों को पुलिस ने चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विगत दिनों रेलवे के विभिन्न क्वार्टर में हो रही चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि सोमवार को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि नगर के इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के खेल मैदान के समीप कुछ लोग चोरी के समान के बटवारा को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में पुलिस टीममौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांचों को पकड़ लिया। चोरी के समान को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आए। पूछताछ में सभी ने हम लोग चोरी के समान को बटवारा कर रहे थे। पकड़े गए चार चोर नाबालिक हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से चोरी के सोने के आठ चैन, दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक लॉकेट, एक जोड़ी कान का झुमका, एक जोड़ी कान का झाला, चार कील,आठ जोड़ी चांदी की पायल, आठ जोड़ी बिछिया, छह चांदी की अंगूठी, एक फूल करधनी, एक मोबाइल व 5300 नगद बरामद हुए। पुलिस ने सभी चोरों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights