17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

पुण्यतिथि: लोकनाथ सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन भागीदारी के साथ ही शिक्षा की जलाई अलख

- Advertisement -

चहनियां(Chahaniya): क्षेत्र के रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकनाथ सिंह की 46वीं पुण्य तिथि समारोहपूर्वक मनी। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मां सरस्वती, बाबा कीनाराम, लाल बहादुर शास्त्री व लोकनाथ सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। रामायण गान, कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक मंचन, हास्य, गीत संगीत आदि की  प्रस्तुति किया कालेज के प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए संकल्प का दिन है, क्योंकि लोकनाथ सिंह ने देश की आजादी लड़ाई में सहभागिता के साथ ही समाज में स्थान बनाया है। उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर हम सभी को समाज के हित में काम करने की जरूरत है। उनके योगदान व समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा। विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि बाबा कीनाराम की धरती से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक लोकनाथ सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया। वे अपने कार्यों व प्रयासों से समाज मे अपना छाप छोड़ गये है। हम सभी ऐसे महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलेंगे तो राष्ट्र मजबूत होगा। इन्होंने सत्याग्रह, नमक आंदोलन, देश आजाद कराने जैसे कई देश हित के लिए कार्य किया है। उन्होंने टाण्डाकला, धराव व रामगढ़ के अलावा अन्य कई इंटर कॉलेजों का निर्माण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान सबको करना चाहिए।

दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि परिवार से दूर रहकर स्व0 लोकनाथ सिंह ने जो त्याग किया है उसे भुलाया नही जा सकता है । देश की आजादी में इन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया । ऐसा त्याग अन्यत्र कही देखने को नही मिलता है ।इस दौरान ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, महेंद्र सिंह, डा. राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, उपेंद्र सिंह, रमेश चंद्र पांडेय, इस्पेक्टर राजीव सिंह, अरविंद सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अंजनी सिंह, डॉ रिजवान अहमद, विरेन्द्र यादव, आशीष विद्यार्थी, अखिलेश अग्रहरी आदि लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता सन्त कुमार त्रिपाठी, संचालन विनय कुमार सिंह व स्वागत डॉ हरिश्चन्द्र सिंह, आभार प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया।


Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights