फोटो-
चकिया पुलिस की कार्रवाई में मुक्त कराए गए गोवंश।
पुलिस कार्यवाही के दौरान चकमा देकर भागे
चकिया। कोतवाली पुलिस ने मुसाखांड़ बंधे के पास से घेराबंदी कर गुरुवार की दोपहर डीसीएम पर लादकर बिहार भेजे जा रहे 43 गोवंशों को पशु तस्करों से मुक्त करा दिया। पुलिस ने मौके से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसके चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम एक्ट के तहत गाड़ी को सीज करने के साथ ही तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्जापुर के रास्ते डीसीएम पर पशुओं को लादकर पशु तस्कर मुसाखांड़ बंधे के रास्ते बिहार जाने की फिराक में है। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की दो टीम बनाकर मूसाखांड़ हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख पशु तस्कर डीसीएम को सड़क पर खड़ा करके भागने लगे, जिस पर पुलिस के जवानों ने काफी दूर जंगलों में पीछा कर एक पशु तस्कर तिरासी मलहर निवासी रामनवल को गिरफ्तार कर लिया उसके अन्य साथी जंगलों में भाग निकले तलाशी के दौरान गाड़ी से 43 गोवंश बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि डीसीएम वाहन को शीज कर गिरफ्तार तस्कर और उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम में रामपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा, एसआई अशोक सिंह, राकेश कुमार, दिनेश पटेल, प्रेमचंद, दुर्गा दत्त यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।