-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

SP Chandauli की हिदायत‚ किसी भी धर्म के खिलाफ ना करें अनावश्यक टिप्पणी

- Advertisement -

चंदौली(Chandauli)। सूबे अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को श्रीराम मंदिर उद्घाटन अवसर पर देश-विदेश के अतिथि, संतगण व लोग सम्मिलित हो रहे है, जिससे अयोध्या में भीड़ होने की संभावना है।
इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत SP Chandauli ने अपील किया कि राम मंदिर को लेकर देश भर में काफी हर्षाेल्लास है। इस उत्साह में किसी धर्म-सम्प्रदाय के विरूद्ध अनावश्यक टिप्पणी करने से बचे। एक छोटी सी गलती से माहौल खराब हो सकता है। आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर 15 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान भी चलाएं। सभी धर्मों के अनुयायियों से अपील किया कि श्री राम मंदिर पर अनावश्यक बयानबाजी से बचे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन, गलत टिप्पणी पोस्ट न करें, जिससे कि किसी भी धर्म व सम्प्रदाय को ठेस पहुंचे। कहा कि अराजक तत्वों द्वारा उद्घाटन समारोह को लेकर अफवाह फैलाई जा सकती है। लोगों से यह अपील की जाती है कि मर्यादा का ख्याल रखें, ईश्वर के प्रति अपनी आस्था दिखायें। किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर नजदीकी थाने, डॉयल-112, जनपद पुलिस को सूचित करें। एसपी ने चेताया कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights