500 जरूरतमंदों में बांटी कंबल, 400 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 300 को बांटा चश्मा
इलिया(Chandauli)। समाजसेवा का भाव यदि आपके मन में सृजित है तो इसके लिए किसी भी अवसर को विशेष और इसके अनुरूप बनाया जा सकता है। ग्राम पंचायत खिलची में पूर्व प्रधान व समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल के आवास पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा के प्रति उनका समर्पण भाव को देखने को मिला। उन्होंने अपने पिता की चौथी पुण्यतिथि को पिता के स्मृतियों के साथ-साथ समाज के जरूरतमंदों लोगों को समर्पित कर दिया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ कैम्प लगाकर गांव व क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा संबंधी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया। साथ ही ठंड को देखते हुए उन्होंने 500 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया।
विदित हो कि खिलची ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह बाबिल समाजसेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने व पहचाने जाते हैं। रविवार को उनके पिता चन्द्रभूषण सिंह की चौथी पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर अपने पिता को अभूतपूर्व श्रद्धांजलि देने और क्षेत्रीय जनता तक जरूरी स्वास्थ सेवाएं पहुंचाने के लिए निःशुल्क हेल्थ कैम्प व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय चन्द्रभूषण सिंह को सर्वप्रथम श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पूर्व प्रधान के आवासीय प्रांगण में जमा हुए क्षेत्रीय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। साथ ही हेल्थ कैम्प में 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श दिलाया। इसके अतिरिक्त 300 गरीबों को चश्मा भी वितरित किया गया है। साथ ही इस पुनीय कार्य में कुंती फिजियोथिरैपी ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए करीब 30 से अधिक लोगों की निःशुल्क थैरेपी की।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की ऐसे पावन अवसर पर सेवा करना सराहनीय पहल है। विजय शंकर सिंह बाबिल के इस प्रयास से समाज के प्रबुद्धजनों को प्रेरित होने की जरूरत है ताकि ऐसे अवसरों की पुण्यता के साथ-साथ समाज की सेवा जैसा पुनीत कार्य एक साथ फलीभूत हो सकेगा। पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह बाबिल ने कहा कि समाजसेवा मेरी प्राथमिकता रही है और आगे भी समाजसेवा को ही केन्द्र बिंदू मानकर अपने व्यक्तिगत जीवन को जीने का प्रयास करूंगा। बताया कि पिता जी के पुण्यतिथि को स्मृति विवेश बनाने के लिए एक छोटा प्रयास किया गया है। आगे भी ऐसे अवसरों को समाज को समर्पित करने की कोशिश रहेगी। इस अवसर पर श्यामजी सिंह, मुन्नू सिंह, बनारसी सिंह, कुलदीप सिंह, राम अवध सिंह, पवन प्रताप सिंह, चंद्रसूधेर सिंह, संतोष पाण्डेय, अन्नू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।