त्यौहार के मद्देनजर बाजार में युवाओं व बच्चों ने जमकर की पतंगों की खरीद
चंदौली(Chandauli)। मकर संक्रांति पर्व को लेकर रविवार को बच्चों व युवाओं में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह दिखा। वहीं बड़े-बुजुर्ग त्यौहार से जुड़ी परम्पराओं के निर्वहन में पूरे दिन व्यस्त नजर आए। मौसम खराब होने के कारण लोगों की दिनचर्या पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिला। सुबह 11 बजे तक चहुंओर कोहरा छाया रहा। साथ ही आसमान ने हल्की फुहारे गिरती रही। ऐसी स्थिति में लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घरों में कैद रहे, लेकिन जैसे ही कोहरा व धुंध छटा, छतों पर चहलपहल बढ़ी और युवाओं ने जमकर पतंगबाजी की।
मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर रविवार को बाजार में पतंग की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आयी। लोग त्यौहार के मद्देनजर जमकर खरीदारी करते नजर आए। पतंग की स्थायी दुकानों के साथ ही कई जगह अस्थायी दुकानें भी लगी रही। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा की खुलेआम बिक्री हुई। पतंग थोक दुकानदारों से लेकर फुटकर दुकानदारों के यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दुकानों पर विभिन्न डिजाइनों की पतंगें उपलब्ध रहीं। वही बच्चे पेंच लड़ाने के लिए बच्चे महंगा माझा खरीदते मिले। नगर में पतंग विक्रेताओं ने त्यौहार को देखते हुए बड़ी संख्या में पतंगे, मांझा व सद्दी का स्टॉक कर रखा था। दुकानों पर पतंग 10 से लेकर 100 रुपए तक बिकी। इसके अलावा पतंग उड़ाने के लिए धागा व स्पेशल मांझा अधिक पसंद किया गया। बच्चे अपने प्रतिद्वंदी की पतंग काटने को लेकर महंगे से महंगा मांझा खरीदते मिले। बच्चों के उत्साह में घरवाले भी सहयोग करते दिखे। दूसरी ओर लोगों ने मकर संक्रांति को लेकर पुरानी परम्पराओं का निर्वहन किया और स्नान-ध्यान के बाद गुड़ और तिल दान कर पुण्य के भागी बने।